आपने अक्सर देखा होगा कई वेबसाइट पर Guest Post नाम आज हम आपको बताएंगे Guest Post क्या होता है, कैसे लिखते हैं,नियम क्या हैं, फायदे क्या हैं और भी बहुत कुछ इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे l गेस्ट पोस्ट के बारे में जानने के लिए पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े l
हमारी वेबसाइट AchhAA पर आपका स्वागत है
Guest Post
ऑनलाइन इन्टरनेट की दुनिया में हमारी हिंदी वेबसाइट AchhAA सबसे लोकप्रिय है l हमारी वेबसाइट पर आपको अनेक प्रकार का अच्छा ज्ञान भंडारा मिलेगा जिसको आप रोज-मर्रा की जिन्दगी में इस्तेमाल कर सकते हैं l अगर आपके पास भी कोई ऐसा ज्ञान हो जो आप दुनिया को बताना चाहते हो, तो आप हमसे साझा/Share कर सकते हो l हम आपके आर्टिकल/पोस्ट को नियमों के अधीन पब्लिश/Publish करेंगे lWhat is Guest Post ? - गेस्ट पोस्ट क्या होता है ?
आप पहली बार Guest Post का नाम सुन रहे हैं तो पहले हम आपको ये बतादें कि गेस्ट पोस्ट क्या होता है क्योंकि कई ऐसे वेबसाइट Visiter होते हैं जिन्हें Guest Post के बारे में नहीं पता है l Guest Post का मतलब होता है कि आपके/Website Visiter के द्वारा लिखे गए Article/Post हम/Website Owner अपनी वेबसाइट पर Share/ Publish करते हैं l आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल/पोस्ट को वेबसाइट Owner से संपर्क कर के भेजते/Send करते हैं l गेस्ट पोस्ट करने से Website Owner और Guest Post करने वाले को फायदा होता है व वेबसाइट विसिटर को भी इस से लाभ मिलता है l आर्टिकल और पोस्ट लगभग में एक जैसे ही शब्द हैं l गेस्ट पोस्ट करने के नियम होते हैं जो आपको गेस्ट पोस्ट करने से पहले जरुर पढ़ने चाहिए lHow to write a Post ? - पोस्ट कैसे लिखे ?
- पोस्ट MS-word, Wordpad, Notepad या किसी और सोफ्टवेयर में लिख सकते हो l हम आपको Wordpad में पोस्ट लिखने की सलाह देते हैं l
- पोस्ट इस तरह से लिखनी चाहिए कि पढ़ने वाले को आसानी से समझ आ जाए l
- आप आर्टिकल किसी भी विषय पर लिख सकते हो l जैसे कि कोई कहानी, अच्छी या बुरी ज्ञान की बात, कोई सुझाव आदि l
- पोस्ट को अच्छा सा Title दें l अगर आप नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं हम पोस्ट को Title देदेंगे l
- पोस्ट में लगभग 300 शब्द या 300 से ज्यादा शब्द लिखें l
- हिंदी में लिखने के लिए Google Input Tool का इस्तेमाल कर सकते हो l
- पोस्ट में फोटो/Image भी डाल सकते हो l लेकिन फोटो/Image किसी वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ नहीं होना चाहिए l कोशिस करो की आप ही खुद मोबाइल या कैमरा से फोटो खिचे/capture करे l आप www.Pixabay.com से फोटो डाउनलोड या copy कर सकते हो l
- जरुरी नहीं की आप पोस्ट में फोटो डाले l हम खुद जरुरी होने पर पोस्ट में फोटो डाल लेंगे l
- पोस्ट में अगर जरुरत हो तो किसी वेबसाइट का लिंक भी डाल सकते हो लेकिन किसी गलत वेबसाइट का लिंक न डाले l
Rules for Guest Post - गेस्ट पोस्ट के नियम
- आपके द्वारा भेजे जाने वाली पोस्ट बिलकुल नई होनी चाहिए, इस से पहले पोस्ट कहीं भी छपी/publish नहीं होनी चाहिए l मतलब ये कि इन्टरनेट की किसी भी वेबसाइट पर आपके द्वारा भेजे/Send की जाने वाली पोस्ट publish नहीं होनी चाहिए l किसी किताब/book में भी वह पोस्ट/लेख नहीं होनी चाहिए l
- अगर आपके द्वारा डाली गई पोस्ट पर फोटो/image अच्छी नहीं लगती या पोस्ट पर फोट/image Suitable नहीं है तो फोटो/image हटा दी जाएगी l
- आर्टिकल मूल्यवान होनी चाहिए मतलाब ये कि आर्टिकल पढ़ने वालो के काम की होनी चाहिए चाहे आपका आर्टिकल किसी भी विषय से संबंधित हो l
- आर्टिकल हिंदी भाषा में होना चाहिए या हिंगलिश/Hinglish में होना चाहिए यानि की हिंदी इंग्लिश दोनों मिक्स l उदाहरण के लिए :yaha ek Guest Post hai jo aap AchhAA par parh rahe ho.
- आर्टिकल में गाली/abuse word न लिखे l
- पोस्ट को Publish करने के बाद पोस्ट पर से आपका अधिकार ख़त्म हो जाएगा l फिर आप किसी और वेबसाइट या किताब में वह पोस्ट publish नहीं कर सकते l
- हम आर्टिकल में जरुरत के हिसाब से edit भी कर सकते हैं l
Profit of Guest Post - गेस्ट पोस्ट के फायदे
- आपका नाम पोस्ट में डाला जाएगा l आपकी इच्छा अनुसार
- आपकी फोटो पोस्ट में डाली जाएगी l आपकी इच्छा अनुसार
- अगर आपकी वेबसाइट है तो आपकी वेबसाइट का लिंक पोस्ट में डाला जाएगा l आपकी इच्छा अनुसार जिससे आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ेगी l
- आपका फेसबुक पेज, गूगल प्लस प्रोफाइल, ट्विटर आईडी पोस्ट में डलवा सकते हो l कोई एक आईडी
Where to send Guest Post ? गेस्ट पोस्ट कहाँ भेजें ?
- आपने किसी सॉफ्टवेयर में पोस्ट लिखी है तो पोस्ट की सॉफ्टवेयर फाइल send कर सकते हो इस या पोस्ट ईमेल id पर paste कर के भी send कर सकते हो या achhaaweb@gmail.com Email ID पर पोस्ट send करें या हमसे सम्पर्क करे l
- पोस्ट के साथ आप अपना नाम, राज्य का नाम, जरुर send करें l
- इच्छा अनुसार अपना मोबाइल नंबर, अपनी फोटो send करें l
Thanks sir is post ki mujhe bahut jarurat thi apke is post ko padh ke mera kam aasan ho gaya sir thanks sir.
ReplyDeleteApke kuch post maine padha sir bahut acha likhte hai aur ap jis tarah samjhate hai na maza aa jata hai aura chi achi post likhe sir mujhe apka post bahut pasand hai sir .
COMMENT KA REPLY JARUR KARNA SIR
meri tarif karne ke liye dhanyawad... apke protshahan se mujhe or adhik post likhne ki kshamta badegi
DeleteMy littlesupport Thanks For visiting my site keep visiting AchhAA