Thursday 13 April 2017

सबसे अच्छा Leader कैसे बने (Full Guide 6 Tips) - AchhAA

telling about best leader in hindi language

अच्छी लीडरशिप लक्ष्य को पाना ही नहीं एक जिम्मेदारी भी होती है, एक योग्य लीडर दूसरों के हुनर को निखार कर उन्हें मजबूत बनाता है और टीम को उच्च लक्ष्य तक पहुचता है l  हमारा मानना है कि "भीड़ से बचना है तो नेतृत्व करो" यह बात बिलकुल सही भी  है अगर आप इस दुनिया की भीड़-भाड से बचना चाहते हो तो आप खुद नेतृत्व करो l आज तक जितने भी उच्च श्रेणी के लोग हैं उन्होंने लीडर बन के ही अपने लक्ष्य को पाया है l एक लीडर में क्या और कोन से गुण होने चाहिए आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे l


  • अच्छे लीडर के गुण

एक लीडर में अपनी बात को असरदार तरीके से दुसरो तक पहुचने का हुनर आना चाहिए l एक लीडर, अगर वह अपनी बात अपने साथ काम करने वालो को बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट कर पाने में समर्थ है, तो इससे कामकाजी माहौल बनेगा l लोग उत्साह से काम करेंगे जिस से लक्ष्य को जल्द ही पा सकते हैं l


  • अच्छी टीम के गुण

लीडर को अपनी टीम में उन लोगो को शामिल करना चाहिए जो उस काम के प्रति रूचि हो और लगन से काम कर सके l एक दूरदर्शी सोच रखने वाला लीडर एक जुनूनी टीम बनाने में यकीन रखता है l यह टीम एक समान लक्ष्यों के लिए पूरी जोशोखरोश के साथ काम करती है l लीडर अलसी और कामचोर जैसे व्यक्तियो को टीम में बिलकुल शामिल न करें इनको शामिल करने से पूरी टीम का होसला ख़राब होता है जिस से टीम का लक्ष्य पूरा नही होने के चांस होते है l


  • बेहतर समझ विकसित करना

कामयाबी का राज है, काकाज में साफ-सुथरापन l एक कामयाब लीडर इस बात को अहमियत जनता है और अच्छे कामकाज के लिए अपने टीम मेम्बर के साथ एक बेहतर समझ विकसित करता है l


  • लचीलापन अपनाये

लीडर को अपने फैसलों में जरूरत पड़ने पर लचीला रुख भी अपनाना चाहिए l लचीला रुख कई मायनो में अहम हो सकता है l


  • फैसले लेने में सक्षम

फैसला ही टीम को भविष्य में आगे बढ़ाते हैं इसलिए लीडर को चाहिए कि फैसला लेने में लीडर सक्षम हो l फैसले लेते समय यह सोच के ले कि सभी मेम्बर को लीडर का फैसला मंजूर हो l अगर आप ऐसे फैसले लेते है हो कुछ मेम्बर को पसंद हैं और कुछ को नहीं तो माटिंग के जरिए उस फैसले सुधारिए l


  • झगडे सुलझाने में सक्षम

अच्छे लीडर की पहचान उसके राविये से भी मिलती है l टीम में अगर मेम्बरों के बिच झगडे हो जाए तो लीडर को पहल करते हुए उन झगड़ो का निपटारा करना चाहिए l अगर ऐसा नहीं किया तो ये झगडे टीम को ख़राब कर देगें l टीम में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो निकम्मा हो उसे सबसे पहले निकले l अच्छा लीडर की पहचान है कि वह नीतिया ऐसी बनाता है कि टीम के मेम्बर में आपसी झगडे ही नहीं होने चाहिए l

एक अच्छे लीडर में ये सब गुण जरूर होने चाहिए तभी वो एक सबसे अच्छा लीडर कहा जाएगा ।  आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर कमेंट बॉक्स में बताए l
,

No comments:

Post a Comment

आप भी हमारी वेबसाइट पर Guest Post बनकर अपने आर्टिकल Publish करा सकते हो
अधिक जानकारी के लिए Click Here