- अच्छे लीडर के गुण
एक लीडर में अपनी बात को असरदार तरीके से दुसरो तक पहुचने का हुनर आना चाहिए l एक लीडर, अगर वह अपनी बात अपने साथ काम करने वालो को बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट कर पाने में समर्थ है, तो इससे कामकाजी माहौल बनेगा l लोग उत्साह से काम करेंगे जिस से लक्ष्य को जल्द ही पा सकते हैं l
- अच्छी टीम के गुण
लीडर को अपनी टीम में उन लोगो को शामिल करना चाहिए जो उस काम के प्रति रूचि हो और लगन से काम कर सके l एक दूरदर्शी सोच रखने वाला लीडर एक जुनूनी टीम बनाने में यकीन रखता है l यह टीम एक समान लक्ष्यों के लिए पूरी जोशोखरोश के साथ काम करती है l लीडर अलसी और कामचोर जैसे व्यक्तियो को टीम में बिलकुल शामिल न करें इनको शामिल करने से पूरी टीम का होसला ख़राब होता है जिस से टीम का लक्ष्य पूरा नही होने के चांस होते है l
- बेहतर समझ विकसित करना
कामयाबी का राज है, काकाज में साफ-सुथरापन l एक कामयाब लीडर इस बात को अहमियत जनता है और अच्छे कामकाज के लिए अपने टीम मेम्बर के साथ एक बेहतर समझ विकसित करता है l
- लचीलापन अपनाये
लीडर को अपने फैसलों में जरूरत पड़ने पर लचीला रुख भी अपनाना चाहिए l लचीला रुख कई मायनो में अहम हो सकता है l
- फैसले लेने में सक्षम
फैसला ही टीम को भविष्य में आगे बढ़ाते हैं इसलिए लीडर को चाहिए कि फैसला लेने में लीडर सक्षम हो l फैसले लेते समय यह सोच के ले कि सभी मेम्बर को लीडर का फैसला मंजूर हो l अगर आप ऐसे फैसले लेते है हो कुछ मेम्बर को पसंद हैं और कुछ को नहीं तो माटिंग के जरिए उस फैसले सुधारिए l
- झगडे सुलझाने में सक्षम
अच्छे लीडर की पहचान उसके राविये से भी मिलती है l टीम में अगर मेम्बरों के बिच झगडे हो जाए तो लीडर को पहल करते हुए उन झगड़ो का निपटारा करना चाहिए l अगर ऐसा नहीं किया तो ये झगडे टीम को ख़राब कर देगें l टीम में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो निकम्मा हो उसे सबसे पहले निकले l अच्छा लीडर की पहचान है कि वह नीतिया ऐसी बनाता है कि टीम के मेम्बर में आपसी झगडे ही नहीं होने चाहिए l
एक अच्छे लीडर में ये सब गुण जरूर होने चाहिए तभी वो एक सबसे अच्छा लीडर कहा जाएगा । आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर कमेंट बॉक्स में बताए l
No comments:
Post a Comment