Sunday, 23 April 2017

20 Most Usefull Websites Names बहुत ही उपयोगी वेबसाइट के नाम


आज हम आपके सामने कुछ ऐसी वेबसाइट पेश कर रहे हैं जो आपके काम को बहुत ही आसन कर देगी ये सब वेबसाइट बहुत ही उपयोगी हैं l अक्सर हम कोई काम कर रहे होते हैं तो उस काम को आसानी से करने के लिए किसी टूल का सहारा लेते हैं जिस से वह काम अधिक तेजी से हो सके l दोस्तों ये पोस्ट शेयर करने लायक है l आप इस पोस्ट को पढ़ और वेबसाइट को ध्यान रख सके इसलिए हमने वेबसाइट का URL के letter को upper/lower case किया है l इस पोस्ट को बुकमार्क कर ले ये पोस्ट बहुत काम की है l

1. ManulasLib.com
किसी भी प्रोडक्ट/सामान/वस्तु की मेनुअल गाइड इस वेबसाइट पर मिल सकती है l जब हम कोई समान खरीदते है तो उसके साथ एक मेनुअल गाइड या मदद किताब मिलती है अगर वो कहीं खो जाए तो इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में प्रोडक्ट का नाम और मॉडल नंबर लिखे फिर सर्च करें प्रोडक्ट की पूरी मदद किताब आपके सामने आ जाएगी और इसे आप प्रिंट और सेव भी कर सकते हो l - AchhAA

2. SimilarSites.com

किसी वेबसाइट जैसी (similar/related) और भी अनेक वेबसाइट सर्च कर सकते हैं मतलब कि कोई वेबसाइट आपको पसंद आ जाती है आप ऐसी ही और भी वेबसाइट आप विजिट करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के जरिए नई वेबसाइट सर्च कर सकते हैं l - AchhAA

3. CompressNow.com

इस वेबसाइट के जरिए किसी भी फोटो/image का साइज़ कम कर सकते हैं उदाहारण के लिए किसी फोटो का साइज़ 750kb है उसको 150kb करना है तो इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं l फोन में स्टोरेज स्पेस बढ़ाने के लिए सब फोटो का साइज़ कम कर दो इस वेबसाइट के जरिए l कोई फॉर्म या सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते हैं तो फोटो और सिग्नेचर का साइज़ बहुत कम मांगते हैं तब आपके लिए यह वेबसाइट बहुत काम आएगी l - AchhAA

4. ComputingForEveryone.com

अगर आप कंप्यूटर से सम्बधित समस्या में पड़ गये हो तो यह वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेंगी कंप्यूटर से जुडी हुई कोई भी समस्या के लिए आप यहाँ से मदद ले सकते हो l - AchhAA

5. FaxZero.com

फैक्स करने के पैसे लगते हैं लेकिन इस वेबसाइट के जरिए दुनिया में आप किसी को भी या कहीँ भी फ्री (Free) में फैक्स(Fax)  कर सकते हैं l - AchhAA

6. PrivNote.com

एक ऐसा text notes बनाये जो पढ़े जाने के बाद अपने आप ही  हो जाये .
इस वेबसाइट के जरिए आप ऐसा टेक्स्ट(text) लिख सकते है जो पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट (delete) हो जाएगा l इसके जरिए आप किसी को भी वह टेक्स्ट भेज दे रिसीव करने वाला सिर्फ एक बार पढ़ सकता है फिर वह डिलीट हो जाएगा l इस से कोई तीसरा व्यक्ति आपका टेक्स्ट गुप-चुप तरीके से नहीं पढ़ सकता है l - AchhAA

7. PDFEscape.com

ऑनलाइन ही अपनी PDFs को एडिट करे बिना किसी झंझट के
इस वेबसाइट से आप किसी भी pdf फाइल को edit कर सकते हो वो भी बहुत ही सरल tool का स्तेमाल करते हुए l यह ऑनलाइन वेबसाइट है यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी l - AchhAA

8. IConFinder.com

सभी साइज़ के icons खोजे कई प्रकार के आइकॉन ढूढने के लिए यह वेबसाइट सबसे अच्छी है l अक्सर हम अपनी फोटो edit करते हैं फोटो को और अच्छा लुक देने के लिए कोई अच्छे आइकॉन नहीं मिलते तो यह वेबसाइट आपको हर प्रकार के आइकॉन देगी वो भी बिलकुल मुफ्त में देती है l - AchhAA

9. Tranafer.com

यदि आपको कोई भी बड़ी फ़ाइल मेल के द्वारा भेजने में परेशानी हो रही है तो आप इस वेबसाइट के द्वारा अपनी कितनी भी बड़ी फ़ाइल भेज सकते है। किसी भी बड़ी साइज़ की फाइल को भेजने के लिए इस वेबसाइट का use कर सकते हो l अक्सर ईमेल के द्वारा कई बड़े साइज़ की फाइल जैसे 500mb, 2gb की फाइल को ईमेल से send करने में दिक्कत होती है इस वेबसाइट के जरिए आप बड़ी ही आसानी से कोई भी फाइल किसी को भी send कर सकते हो l - AchhAA

10. DisPosableWebPage.com

इस वेबसाइट से आप टेम्परेरी (temprery) वेब पेज बना सकते हो l बर्थडे, शादी, न्यू year या किसी को कुछ wish करना है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर के temprery वेब पेज बना सकते हो l वेब पेज बनाने के लिए कोई कोडिंग का भी झंझट नहीं होता है l इस वेब पेज की वैलिडिटी 90 दिन तक होती है l - AchhAA

11. WhisperBot.com

इस वेबसाइट पर बिना sing up किए बिना अकाउंट बनाए किसी को भी फ्री में ईमेल भेज सकते है l

12. ErrorLevelAnalysis.com

किसी भी फोटो में edit या फोटोशोप की है या नहीं इस वेबसाइट से जान सकते हो l कोई फोटो असली है या नकली आप आसानी से जान सकते हो l

13. AccountKiller.com

किसी भी सोशल वेबसाइट से अकाउंट डिलीट करने के लिए यह वेबसाइट आपकी मदद करेगी l अक्सर हम कोई सोशल वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है लेकिन उस अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही मुश्किल होता है या फिर हमें पता ही नहीं होता है कि कैसे अकाउंट को डिलीट करें इस वेबसाइट के जरिए आप किसी भी सोशल वेबसाइट पर से अकाउंट डिलीट कर सकते हो l - AchhAA

14. WhatFontis.com

फोटो में कौन सा फॉण्ट (font) style इस्तेमाल की हुई है यह पता करने के लिए इस वेबसाइट का बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं l अक्सर हम कोई image या फोटो के ऊपर देखते हैं उसके ऊपर कुछ लिखा होता है और उस लिखावट की स्टाइल पसंद आ जाती है लेकिन हमें यह नहीं पता होता कि वह लिखावट कौन सी style है जैसे monotype corsiva तो हम इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर के पता कर सकते हैं कि फोटो में कौन सा फॉण्ट style use किया गया है l - AchhAA

15.  WorldoMeters.info

सभी के लिए ये वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है l आप इस वेबसाइट के जरिए कहीँ का भी , कोई सा भी आंकड़ा देख सकते हैं l जैसे कि दुनिया की जनसंख्या कितनी है, कितने लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं जैसे अनेक आंकड़ा देख सकते हो कोई सा भी आंकड़ा देख सकते हो यह वेबसाइट उसी समय का आंकड़ा(data) आपको देगी l दुनिया के बारे में या किसी देश के बारे में कोई सा भी आकंडा (data) जानना हो तो ये वेबसाइट आपके लिए मील का पत्थर साबित होगी l यह वेबसाइट हर 5 सेकंड के बाद अपडेट होती रहती है l - AchhAA

16. Google.com/History

गूगल सर्च में आपने कुछ सर्च किया था लेकिन कुछ समय बाद आप भूल गए हो तो इस गूगल सर्विस का इस्तेमाल कर के आप अपनी सर्च की हुई हिस्ट्री निकाल सकते हो l इसका इस्तेमाल तभी होगा जब आप गूगल पर log in हो रखे हो l इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले log in जरुर करना चाहिए जभी आप गूगल पर सर्च की हुई keyword ढ़ुंढ़ पाओगे l - AchhAA

17. HackerTyper.net

जैसा के वेबसाइट के नाम से लगता है यह वेबसाइट ऐसी है भी अगर आप हैकर हो या हैकिंग सीखना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपकी अच्छे से मददगार होगी l हैकिंग के code को आप आसानी से यहाँ type कर सकते हो यह वेबसाइट आपको हैकिंग के code को तेजी से type करने में आपकी मदद करेगी l - AchhAA

18. Erowid.org

इस वेबसाईट के जरिए आप किसी भी दवाई की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l - AchhAA

19. TwoFoods.com

इस वेबसाइट पर किसी भी पकवान या डिश(dish) का नाम search करोगे तो यह वेबसाइट उस पकवान या dish में प्रोटीन, कैलरीज, फैट्स, कार्बन, आयरन, आदि अनेक चीजों के बारे में बता देगा l - AchhAA

20. NameMyTune.com

अगर आपको किसी भी गाने का नाम पता करना है तो यह वेबसाइट बहुत उपयोगी होगी l अक्सर कोई गाना हमे पसंद आता है उसे डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं लेकिन वो गाना हमें नहीं मिल पता क्योंकि हमे उस गाने का नाम सही से पता नहीं होता यह वेबसाइट आपको उस गाने का नाम सही से सर्च कर के देगी जिस से आप उस गाने को डाउनलोड कर सकते हो l - AchhAA

आपको यह जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें l
हमारी यह वेबसाइट की सूची के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हो l
अगर आपको भी कोई ऐसी वेबसाइट पता है जो मददगार साबित हो तो आप निचे comment box में जरुर बताएं हम उस वेब साईट को इस पोस्ट में डालेंगे जिससे रीडर्स को और अधिक मदद मिल सके l

2 comments:

  1. 20 Most Usefull Websites Names बहुत ही उपयोगी वेबसाइट के नाम >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    20 Most Usefull Websites Names बहुत ही उपयोगी वेबसाइट के नाम >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    20 Most Usefull Websites Names बहुत ही उपयोगी वेबसाइट के नाम >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK lM

    ReplyDelete

आप भी हमारी वेबसाइट पर Guest Post बनकर अपने आर्टिकल Publish करा सकते हो
अधिक जानकारी के लिए Click Here